कोडरमा, फरवरी 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि माघ पूर्णिमा के अवसर पर अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ (3545) कोडरमा के द्वारा संत श्री नरहरि सोनार जी की जयंती व जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया। शहर के महाराणा प्रताप चौक स्थित विनय विला बैंक्विट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व गांडेय विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप सोनी, प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को शॉल व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। वही गीता पुस्तक भी भेंट की गई। कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। पुनः सभी अतिथियों व समाज के लोगों ने इष्ट देव संत श्री नरहरी सोनार जी के फोटो पर पुष्पांजलि कर नमन किया। कार्यक्रम में जिला पुनर्गठन को लेकर नियुक्त गिरिडीह के बढ़न वर...