अमरोहा, जून 26 -- ऑपरेशन से प्रसव के बाद विवाहिता की तबीयत बिगड़ गई। बाद में मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने अस्पताल की ओटी को सील कर दिया है। मामले में जांच की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलामपुर निवासी लैब संचालक अमित कुमार ने अपनी 26 वर्षीया पत्नी रोमिका को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार शाम नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। अमित कुमार का कहना है कि निजी अस्पताल में ऑपरेशन से रोमिका ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद रोमिका की हालत बिगड़ गई। चिकित्सक ने उपचार से हाथ खड़े कर दिए। लिहाजा रोमिका को सोमवार शाम मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। खबर लगते ही प...