देहरादून, मई 15 -- आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में बलिदान हुए वीर सपूतों को सुभाषनगर में श्रद्धांजलि दी गई। इसमें कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। उन्होंने शहीदों की याद में मोमबत्ती जलाई और मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेताओं ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के साथ ही बलिदानी सैनिकों को याद किया। पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि जिन वीर सपूतों ने देश की सुरक्षा के लिए अपनी प्राणों कही आहूति दे दी। वह सदैव अमर रहेंगे और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में उनका बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े रहने की प्रेरणा देता है। प्रदेश सचिव रमेश कुमार मंगू ने सभी से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि उनके बलिदान को व्यर्थ न जाने दें। हमारे सच्चे नायकों के लिए हमारे द...