नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- -व्यापार मेले में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे भारत की दिख रही है झलक -आकाश मिसाइल, तेजस लड़ाकू विमान, टैंक, रडार सिस्टम इत्यादि किए गए प्रदर्शित नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता भारत मंडपम में 44वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला सज गया है। इस बार व्यापार मेले में रक्षा क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे भारत की झलक भी लोगों को देखने के लिए मिलेगा।साथ ही हाल ही में आपरेशन सिंदूर में अपनी अचूक मारक क्षमता से दुश्मन को दहला चुका स्वदेशी आकाश मिसाइल भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। व्यापार मेले में पहले दिन व्यावसायिक दिवस के दौरान भी कई लोग आकाश मिसाइल के सामने अपने फोटो लेते देखे गए। असल में व्यापार मेले में रक्षा उत्पाद विभाग ने अपना एक पवेलियन लगाया है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र की 18 कंपनियों ...