मेरठ, जुलाई 31 -- जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद केसी त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह कहकर सबको चुप करा दिया कि आपरेशन सिंदूर किसी नेता के कहने पर नहीं रोका गया। केसी त्यागी बुधवार देर शाम कस्बा स्थित लल्लू चेयरमैन फार्म हाउस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय त्यागी के आवास पर पहुंचे। इस मौके पर अमरीश त्यागी,सुरेन्द्र त्यागी जदयू नेता, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय त्यागी, राजकुमार त्यागी, प्रबोध शास्त्री त्यागी, कपिल शास्त्री, सुभाष सैनी, दीपक त्यागी, सुनील त्यागी, विपिन त्यागी, देवेंद्र पहलवान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...