मुजफ्फर नगर, जून 11 -- केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धिों का बखान किया। जनपद के प्रभारी मंत्री डा. सामेंद्र तोमर ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद केंद्र सरकार के आपरेशन सिंदूर ने देशवासियों ने एकजुट करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिया है। आपरेशन सिंदूर ने सरकार के प्रति लोगों में विश्वास कायम किया है। इसके अलावा देश में सड़कों का जो जाल बिछाया गया है, उससे लोगों के लिए बड़ी सुविधाएं बढ़ी है। इस दौरान कहा कि मुजफ्फरनगर जैसे जिले में नेताओं के संरक्षण में संगठित अपराध होते थे, जो अब पूरी तरह खत्म हुए हैं। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपाईयों ने जन-जन तक पहुंची कल्याणकारी योजनाओं और सुविधाओं पर चर्चा की। इस दौरान पत्रकार वार्ता भी हुई, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 11 वर्षों में किए...