मऊ, अक्टूबर 14 -- दोहरीघाट। गोंठा रामलीला रंगमंच पर रामराज्याभिषेक के दूसरे दिन कलाकरों ने आपरेशन सिंदूर नाटक का मंचन किया। सजीव मंचन देख दर्शक भाव विह्वल हो उठे। वहीं, हास्य कलाकार काले खां ने अपनी टीम के साथ अपने अभिनय से हंसा-हंसाकर सबको लोट-पोट कर दिया। आपरेशन सिंदूर नाटक में सन् 1990 की घटना का भी जिक्र किया गया, जिसमें सैय्यद सलाउद्दीन पूरे कश्मीर में हिन्दुओं का कत्लेआम कराकर पाकिस्तान भाग जाता है। नाटक में एक नया मोड़ आता है। आतंकवादियों द्वारा पहलगाम हमला होता है, जिसमे निर्दोष 28 हिन्दुओं को आतंकी मार देते हैं। देश के प्रधानमंत्री को खुली चुनौती देते हैं। जनलल उपेन्द्र द्विवेदी द्वारा पाकिस्तान को खुली चुनौती दी जाती है कि अभी हमारे दोनों मिशन खत्म नहीं हुए हैं, क्योंकि पूरी दुनिया जान चुकी है कि यह हरकत पाकिस्तानी है अब हर आतंकी...