मिर्जापुर, मई 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। आपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर और जोधपुर जाने वाली ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग शून्य हो गई है। खासकर मां वैष्णों देवी का दर्शन पूजन करने के लिए पूर्व में बर्थ आरक्षित करने वाले श्रद्धालु अब निरस्त कराने में जुट गए है। रेलवे के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक की मानें तो जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए बीते एक सप्ताह से एक भी यात्री ने बर्थ नहीं बुक कराया। कमोवेश यही स्थिति जोधपुर जाने वाली ट्रेन की भी है। जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से जोधपुर की यात्रा के लिए बीते तीन दिनों से किसी भी यात्री ने बर्थ आरक्षित नहीं कराया। आपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जम्मूतवी जाने वाली मूरी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी घट गयी है। खासकर जम्मू-क...