आजमगढ़, मई 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बुधवार को मंडल कार्यसमिति के गठन को लेकर बैठक हुई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अशोक सिंह मौजूद रहे। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया गया। भाजपाइयों ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सैनिकों ने आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के खिलाफ जो कार्रवाई की है, उससे देशवासी अपने को गौरान्वित कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रभारी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही मंडल अध्यक्षों का चुनाव हुआ था। अब मंडल कार्यसमिति के गठन का कार्य मंडल अध्यक्ष को करना है। मंडल कार्यसमिति में 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 6 मंत्री और एक कोषाध्यक्ष होंगे। 15 पदाधिकारी समेत कुल 60 सदस्य होंगे। सभी शक्ति केंद्र संयोजक के अ...