सोनभद्र, मई 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनपद न्यायालय परिसर राबर्ट्सगंज में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने आपरेशन सिंदूर के सफलता पर भारतीय सेना के अदम शौर्य और पराक्रम के खुशी में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान सेना की तरफ से दिखाए गए अदम शौर्य व पराक्रम की सराहना की गई। अधिवक्ताओं ने तिरंगा यात्रा लेकर भारत माता और भारतीय सेना का जयकारा लगाते हुए पूरे परिसर में चक्रमण किया। अधिवक्ता शशांक शेखर कात्यायन ने भारतीय सेना के वीरता और साहस की सराहना की। विनोद कुमार शुक्ल एडवोकेट ने कहा कि आतंक के मकड़जाल में जकड़ा पाकिस्तान की तरफ से निरीह भारतीय पर्यटक को मारकर हमारी मां बहन के सिंदूर का बदला जाबाज भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर लिया और पाक को नंगा कर दिया। राजीव सिंह गौतम ने बताया कि जिस देश की सेना ही आतंकवादी हो, उस देश का भविष्य क्या होगा। इस...