चंदौली, मई 17 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू कश्मीर में पहलगाम की आतंकी घटना के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा के सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के सम्मान में हाथो में राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता के जयघोष के साथ जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा से काली मंदिर होते हुए स्टेशन परिसर तक निकाली। यात्रा की शुरुआत मुख्य अतिथि दोनों राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, विधायक कैलाश आचार्य और विधायक रमेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर शौर्य तिरंगा यात्रा को रवाना किया। जीटी रोड स्थित गुरुद्वारे से यात्रा शुरू होकर आर्य समाज मन्दिर, परमार कटरा, काली मंदिर होते हुए पी...