मऊ, मई 21 -- सूरजपुर। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कोरौली में दुर्गा मंदिर से मंगलवार को भाजपाजनों ने तिरंगा यात्रा निकली। पहलगाम हमले के मुंहतोड़ जवाब में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के जवानों को बधाई दी। तिरंगा यात्रा गौरीडीह पुरमोती दुर्गा मंदिर पर पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई। मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भास्कर निषाद ने कहा कि वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सिद्ध कर दिया है कि भारत की सुरक्षा अटूट है। आज हर भारतवासी को ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है। कहा कि जो हमें छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। पहलगाम हमले में नारी शक्ति ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इस दौरान भारत माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया था। तिरंगा यात्रा में मनोज मेघवाल, मंडल अध्यक्ष आजाद जायसवाल, अवधेश राय, सिध्दीचन्द साहन...