सोनभद्र, मई 20 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के शौर्य और सम्मान में मंगलवार को दुद्धी कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में छात्र-छात्राओं के साथ ही विभिन्न संगठनों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दुद्धी कस्बा के श्रीरामलीला खेल मैदान में मंगलवार की शाम पांच बजे भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा नगर भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर सपूतों के जय घोष से गूंज उठा। तिरंगा यात्रा दुद्धी नगर के मुख्य मार्ग, तहसील तिराहा, संकट मोचन मंदिर, अमवार मोड, मां काली मंदिर होते हुए जाबर पेट्रोल पम्प के पास समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में स्कूल, कॉलेज के छात्र /छात्राएं एवं विभिन्न संगठन के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, जिलाध्यक्ष नंदलाल, उपाध्यक्...