लोहरदगा, मई 19 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा के कैरो प्रखंड बस्ती में आगामी 20 मई को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कैरो प्रखंड भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र महतो की अध्यक्षता में रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण भगत ने कहा कि आतंकवादियों को सबक सिखाने के उद्देश्य से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश की जनता की भावना को समझा और देश के सेना को खुली छूट दे दी। भारतीय वायुसेना,आर्मी, बीएसएफ के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज हर भारतवासी गर्व महसूस कर रहा है। पाकिस्तान में अनेकों आतंकवादी ठिकाने मिट्टी में मिला दिए गए और अभी भी ऑपरेशन सिंदूर जारी है। भारतीय सेना के पराक्रम और वीरता की तुर्की और चीन को छोड़कर पूरे विश्व ने सराहना की। आज भारत आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए सैन्य शक्तियों के बल पर काफी मजबू...