नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 'आपरेशन सिंदूर से जुड़ी भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में कथिततौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के अपने आदेश को जारी रखा। इसके साथ ही, शीर्ष अदालत ने इस मामले में मंत्री के खिलाफ उच्च न्यायालय द्वारा शुरू की गई कार्यवाही को बंद कर दिया। जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से पेश अंतरिम रिपोर्ट पर विचार करते हुए यह आदेश पारित किया। मामले की सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि मामले में किसी तीसरे पक्ष को हस्तक्षेप की अनुमति देने से इनकार करते हुए साफ किया कि 'यह अदालत मामले का किसी भी तरह से राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं। इसस...