अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या, संवादाता। थाना पूराकलंदर क्षेत्र स्थित खोजनपुर उसऊ अमौना की रहने वाली अंजू ने जिला अस्पताल में पति के आपरेशन के दौरान चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिससे उनके पति की बाद में मौत हो गई। मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। जिलाधिकारी को भेजे अपने शिकायती पत्र में अंजू का कहना है कि पति रामप्रसाद के पेट में तेज दर्द होने पर जिला अस्पताल में तैनात सर्जन को 16 अक्टूबर को उन्होंने दिखाया। जिन्होंने पेट में पथरी व आपरेशन करने की बात कही। उन्होंने इसके लिए चिकित्सक पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया। अंजू ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि दिखाने के दूसरे दिन उनके पति का आपरेशन चिकित्सक ने कर दिया। आपरेशन के तीसरे दिन उसके पति की तब्यत खराब होने लगी। तो चिकित्सक ने अल्ट्रासाउन्ड कराने के लिए कहा। 22...