उरई, मई 18 -- कोंच। संवाददाता 14 मई को नदीगांव पुलिस गश्त पर थी तभी थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुरा के पास एक युवक भटकता मिला था। पुलिस युवक को थाने ले गई। और पूछताछ कर उसके परिवार को खोज निकाला। नदीगांव पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत एक मायूस परिवार को दो साल बाद खुशी दी। थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ युवक का सीएचसी में स्वास्थ्य चेकअप कराया और फिर उससे धीरे-धीरे घर का पता पूछा। तब कहीं जाकर युवक ने घर का पता हजारीबाग झारखंड बताया। आपरेशन मुस्कान के तहत युवक को परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया।दो साल से लापता युवक को देख उसकी मां के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...