टिहरी, अप्रैल 17 -- नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने उत्तराखंड सरकार के आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत बीते 15 दिनों में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम व अन्य असुरक्षित कार्यों में लिप्त 32 बच्चों को रेस्क्यू कर स्कूलों में दाखिला दिलाया है। सीओ महेश चंद्र लखेड़ा ने बताया कि अब तक कुल 75 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से कुछ को शेल्टर होम, कुछ को आंगनबाड़ी और कई बच्चों को विभिन्न स्कूलों में दाखिल कराया गया है। रेस्क्यू बच्चों में 20 बालिकाएं और 55 बालक शामिल हैं। अभियान लगातार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...