रामपुर, सितम्बर 24 -- प्रसव के दौरान नवजात की मौत के मामले में विभाग ने निजी अस्पताल पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के दौरान संदिग्धता पाई जाने पर अस्पताल में बने ऑपरेशन थियेटर को मंगलवार को सील कर दिया गया। साथ ही अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। कार्रवाई से निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार रात हिम्मतपुर निवासी राजकुमार अपनी पत्नी स्वाति को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी लेकर गया था। वहां से रेफर कर दिया गया। इसके बाद गांव की आशा उसे सिरौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गई। शनिवार दोपहर चिकित्सकों ने उसकी सी-सेक्शन डिलीवरी कर दी। आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई। इस पर गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस पहुंची और तहरीर लेकर परिजनों को शांत किया। इस मामले ...