पीलीभीत, जुलाई 29 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता ग्लोबल टाइगर डे पर लखनऊ में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की गतिविधियां छायी रहीं। पिछले दिनों जिस बाघिन को पकड़ने के लिए जिन टीमों को लगाया गया। उनको विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। साथ ही बाघों की विस्मयकारी दुनिया शीर्षक से पुस्तक का विमोचन भी मंत्री डा.अरुण कुमार व केपी मलिक ने किया। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा.अरुण कुमार व वन राज्यमंत्री केपी मलिक ने पीलीभीत के ऑपरेशन थर्ड आई के 12 वन कर्मियों की टीम में डिप्टी रेंजर शेर सिंह, देवऋषि सक्सेना, दिनेश गिरी और वन दारोगा गिरजेश कुमार, दीपक कुमार और बाघ मित्र राजीव श्रीवास्तव, महेंद्र पाल, नरेंद्र पाल, श्याम बिहारी, जयंत डे समेत बायोलाजिस्ट आलोक कुम...