हापुड़, मई 16 -- हापुड़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन तलाश के तहत जनपद के पांच थानों की पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ अभियान चलाया। अभियान के तहत 14 वांटियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया है। सबसे अधिक वारंटी धौलाना थाने ने गिरफ्तार किए हैं। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने न्यू भीमनगर निवासी गोविंदा, आकाश, ग्राम सैना निवासी इनाम, पिलखुवा पुलिस ने ग्राम सिखेड़ा निवासी अमन, ग्राम लाखन निवासी राहुल, छिद्दापुरी निवासी प्रमोद, ग्राम गालंद निवासी सतेंद्र को, धौलाना पुलिस ने ग्राम सपनावत निवासी प्रेमकुमार, नारायण, छज्जूपुर निवासी सुरेश, पिपलैड़ा निवासी हारून, मोहल्ला सोगना निवासी सूफियान को उनके घरों से गिरफ्तार किया है। वहीं गढ़मुक्तेशवर ने पुलिस ने बड्डी गट्टी निवासी राजू और बहादुरगढ़ पुलिस ने जक्सू उर्फ जसवंत को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...