हापुड़, मई 19 -- जनपद में एसपी के आदेश पर चल रहे आपरेशन तलाश तेजी से चल रही है। इस अभियान के तहत जनपद के तीन थानों की पुलिस ने सात वारंटियों को गिरफ्तार किया है। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने बैंक कालोनी चमरी रोड निवासी रकम उर्फ रतन, जसरूपनगर निवासी मनोज, भीमनगर निवासी अजय, पिलखुवा पुलिस ने मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी सरताज और शानू उर्फ शानवाज, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ग्राम बलवापुर निवासी कुंवरपाल और ग्राम नयागांव इनायतपुर निवासी कलवा को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...