मऊ, अगस्त 31 -- मधुबन(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। आपरेशन क्लीन अभियान के तहत थाना मधुबन में मुकदमों से सम्बंधित 74 अदद दो पहिया वाहन की नीलामी हुई। इस दौरान पांच लाख इक्कतिस हजार पांच सौ रुपये के राजस्व की प्राप्ति किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया के निर्देशन के तहत पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को मुकदमाती और लावारिस वाहनों के निस्तारण का निर्देश जारी किया है। इस क्रम में मधुबन थाने में वाहनों की नीलामी कराया गया। मधुबन थाने में आपरेशन क्लीन अभियान के तहत नायब तहसीलदार मधुबन गौरव प्रताप सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक मधुबन राजीव सिंह की देखरेख में 50 रजिस्टर्ड कबाड़ व्यापारियों और 200 आम जनता के समक्ष बोली लगाई गई। अभियान के तहत 76 वाहनों में से 74 दो पहि...