बदायूं, अगस्त 26 -- इस्लामनगर (बदायूं) संवाददाता। संभल जिले के बहजोई में पति के हमले में घायल हुई बदायूं के छीतरपुर महरौला गांव की सपना का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है। गले की सर्जरी के बाद पुलिस ने सपना के बयान दर्ज किए। सपना ने कहा पति ने चाकू से उसका गला रेता था। फिलहाल पुलिस सपना का पूरी तरह से स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है। संभल के बहजोई क्षेत्र के दिलगोरा गांव निवासी करन मौर्य (22) ने इस्लामनगर के गांव महरौला की सपना से पांच महीने पहले प्रेम विवाह किया था। करन मौर्य पत्नी सपना के साथ बहजोई कस्बे के गंगा बिहार कॉलोनी में रहता था। रविवार सुबह करन का छोटा भाई निहाल और बहन पायल गांव से बहजोई पहुंचे थे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। करन की बहन पड़ोसी के मकान से छत पर पहुंची। वहां से करन के मकान में उत...