सोनभद्र, जुलाई 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका में स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार की रात आपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ शुरु कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। मृतक महिला की तहरीर पर राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिर्जापुर जिले के मड़िहान निवासी 34 वर्षीय इंदु पत्नी अरविंद की, राबर्ट्सगंज के छपका में मायका है। उसके पेट में ट्यूमर था। जिसका आपरेशन कराने के लिए वह अपने मायके आयी थी। मंगलवार की सुबह 10 बजे वह छपका स्थित पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में भर्ती हुई थी। सभी जांच के बाद शाम चार बजे उसे आपरेशन थिएटर में...