बलिया, अप्रैल 28 -- बलिया, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय के बगल में स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार को ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गयी। डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन हंगामा करने लगे। खबर पाकर पहुंची पुलिस अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी को पुलिस चौकी पर ले गये। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। शहर के भृगु आश्रम निवासी हरिशंकर गुप्ता की पत्नी रेखा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सोमवार को जिला अस्पताल से सटे एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां के चिकित्सक ने जांच के बाद हालत गंभीर होने का हवाला देते हुए आपरेशन करने की सलाह दी। इसके बाद महिला के घरवालों से पैसा जमा करा लिया गया। कुछ देर बाद महिला का आपरेशन हुआ तो मृत बच्चा पैदा हुआ। इसकी जानकारी होते ही परिजन हंगामा करने लगे। सूचना मिलने के बाद दर्जनों की संख्या ...