संतकबीरनगर, फरवरी 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात जयंती देवी (50) का घर पर सीढ़ी से उतरने के दौरान पैर फिसल गया। जिससे उनका कूल्हा टूट गया। इससे वे चलने फिरने में असमर्थ हो गई। उक्त महिला को उनके परिजनों ने हड्डी विभाग में तैनात चिकित्सक डा. अमित कुमार सिंह को दिखाया। वहां पर उन्होंने आपरेशन करने सलाह दी। स्टाफ नर्स जयंती देवी अपने घर पर सीढ़ी से उतरने के दौरान पैर फिसलने के कारण नीचे गिर गई। इस कारण उनका कूल्हा टूट गया। टूटे कुल्हे को जिला अस्पताल के हड्डी विभाग के चिकित्सक ने आपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी। कई घंटे आपरेशन चलने के बाद जब वह ओटी से बाहर आई तो सब लोग देखकर हैरान हो गए। उक्त आपरेशन की लागत बाहर के अस्पतालों में लाखों रूपये रखी गई है, लेकिन जिला अस्पताल में यह आपरेशन पूरी तरह से न...