भदोही, फरवरी 17 -- भदोही, संवाददाता। जिले में चोरियां इन दिनों काफी बढ़ गई हैं। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के सरायभाव सिंह गांव में चोरों ने घर को खंगालने का काम किया। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। गांव निवासी राजमणि मिश्रा ने कहा कि वह आंख का आपरेशन कराने नौ फरवरी को वाराणसी गए थे। घर पर पत्नी अकेले थी। चोरों ने मौका पाकर 10 फरवरी की रात समरसेबल पंप का मोटर को निकाल कर चोरी कर लिया गया था। आपरेशन कराकर 14 फरवरी को जब वह घर आए तो चोरी के बारे में पता चला। पुलिस ने संबंधित धाराओं में अज्ञात चोर पर केस दर्ज किया है। जल्द ही प्रकरण का खुलासा करने का दावा किया गया। उधर, आए दिन हो रही चोरियों से क्षेत्र की जनता में दहशत कायम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...