नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय शाकिर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुर‌क्षित रखवा दिया है। हत्या का मामला दर्ज करके वारदात के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने मामले में छह नाबालिगों को पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने इलाके में अपराध को लेकर वर्चस्व स्थापित करने के लिए उन्हें शाकिर की हत्या की है। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों की मृतक शाकिर से कोई विशेष दुश्मनी नहीं थी। केवल अपना नाम बनाने के लिए आरोपी वारदात करने की फिराक में घूम रहे थे। इसी दौरान अपने घर के बाहर शाकिर उन्हें घूमता मिल गया। इसके ब...