हाथरस, जून 25 -- जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने एवं अभियोजन कार्यों, नार्को कोआर्डिनेशन सेन्टर मैकेनिज्म समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभागर में डीएम ने बैठक आयोजित की। डीएम राहुल पाण्डेय ने अभियोजन अधिकारियों को आपराधिक मामलों में संलिप्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम ने आबकारी अधिकारी को जनपद में संचालित मदिरा की दुकानों का संचालन विभागीय नियमों के अनुरूप कराने के निर्देश दिए। सुनिश्चित करें कि मदिरा की दुकानें निर्धारित समयावधि में संचालित की जाये। नियमों का पालन न करने वाले अनुज्ञापियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीआईओएस को नशा मुक्ति के संबंध में स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षण संस्थानों क...