कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर देहात,संवाददाता। डीएम कपिल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में अभियोजन कार्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियोजन से संबंधित लंबित प्रकरणों, त्वरित निस्तारण, न्यायालयों में समयबद्ध पैरवी तथा विभिन्न विभागों के बीच प्रभावी समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने उपस्थित अभियोजन अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि सभी मामलों में प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण पैरवी सुनिश्चित की जाए, ताकि गंभीर एवं महत्वपूर्ण मामलों में शीघ्र न्याय दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि अनावश्यक विलंब किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है अत: निर्धारित समयावधि के भीतर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पुलिस विभाग एवं अभियोजन के बीच समन्वय को सुदृढ़ करते हुए साक्ष्य स...