मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे सरैया के पंचायत सचिव सुनील कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है। शनिवार को जारी आदेश में डीएम ने पांडेय के निलंबन की तिथि 25 मई 2025 से ही प्रभावी होने की बात कही है। उन्होंने सरैया बीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की। साथ ही निलंबित पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि सरैया बीडीओ ने पंचायत सचिव के मोतीपुर पुलिस द्वारा इस साल 25 मई को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी डीएम कार्यालय को दी थी। डीएम कार्यालय को भेजे पत्र में बीडीओ ने पांडेय के मोतीपुर थाना से जुड़े आपराधिक मामले में आरोपि होने की भी जानकारी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...