गिरडीह, दिसम्बर 14 -- गिरिडीह/जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र में ऐसा लग रहा है जैसे अपराधी बेलगाम हो गए हैं। यही कारण है कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ घटनाओं का अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनौती उत्पन्न कर दी है। अबतक पुलिस आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं घटनाओं के उद्भेदन में विफल साबित हुई है। इस बीच शनिवार को विभूति देव ने जमुआ थाना प्रभारी की कमान संभाली है। उनके समक्ष आपराधिक घटनाओं का उदभेदन और उसकी रोकथाम करने की बड़ी चुनौती है। देखना ये है कि वे इसमें कितना सफल होते हैं। उल्लेख्य रहे कि पिछले छह माह में जमुआ क्षेत्र के जेवर व्यवसाई, किराना दुकान और ग्रामीण चिकित्सक के यहां लूट की घटना के साथ धरचांची में जमीन मामले को लेकर फायरिंग और बमबाजी का पटाक्षेप करना भी नए थाना प्रभारी के लिए आसान नहीं होगा। 7 मार्च 2025 को जमुआ के रेलवे स्टेशन के निक...