मऊ, मई 25 -- मऊ, संवाददाता। व्यापारियों के ऊपर आए दिन बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें विगत दिनों बलिया जिले में दिनदहाड़े व्यापारी के मकान के सामने ही उसको गोली मारे जाने की घटना की निंदा किया गया। उमाशंकर ओमर ने कहा कि यह घटना दिन दहाड़े हुई थी, इसके व्यापारियों में काफी भय है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से व्यापारियों की सुरक्षा के लिए मुकम्मल इंतजाम किए जाने मांग किया। साथ ही साथ अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की भी मांग उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...