पलामू, नवम्बर 1 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने पलामू जिले में लगातार बिगड़ती जा रही कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर पलामू जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बिमला कुमारी आरदि के साथ शुक्रवार को उपायुक्त समीरा एस से समाहरणालय में मुलाकात की। इस क्रम में जिले की हाल के दिनों में घटित आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही शासन-प्रशासन की व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग की। खासकर मेदिनीनगर सदर अंचल के वर्तमान सीओ के स्तर से लिए गए सभी निर्णयों की जांच कराने की मांग की है। उपायुक्त को सौंपे गए पत्र में पूर्व मंत्री ने लिखा है कि पिछले एक महीने में जिले में एक दर्जन से अधिक हत्य...