पटना, जुलाई 12 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष का हायतौबा मचाना पूरी तरह राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। सियासी लाभ की मंशा से विपक्ष चुनिंदा आपराधिक घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत कर राज्य की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। जबकि, जमीनी हकीकत विपक्ष के इन भ्रामक दावों के ठीक उलट है। प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि आज बिहार में सुदूर गांवों से लेकर शहरों तक भयमुक्त वातावरण स्थापित हुआ है। एक समय था जब सूर्यास्त से पहले ही दुकानों के शटर बंद हो जाते थे। लेकिन, आज हालात यह है कि शहरों के बाजार, दुकानें और शॉपिंग मॉल आधी रात तक खुले रहते हैं। यह बदलाव अपने आप में कानून के राज और ...