बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- आपराधिक इतिहास वाले शेखपुरा में 5 तो बरबीधा में 3 प्रत्याशी दोनों विधानसभा में अबतक 60 फीसद निर्वाचक सूची का वितरण ईवीएम का रैंडमाइजेशन कर बूथों का किया गया निर्धारण दिव्यांग और लाचार वोटरों को घर पर बैलेट से मतदान की सुविधा फोटो 24 शेखपुरा 01 - कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में शेखपुरा विधानसभा में आपराधिक इतिहास वाले पांच तो बरबीधा विधानसभा में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन में दिये गये हलफनामा से इसकी जानकारी मिली है। ये बातें डीएम आरिफ अहसन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि नामांकन की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दोनों विधानसभा में नौ-नौ प्रत्याशी ...