नई दिल्ली, जुलाई 29 -- सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पुराने मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) मामलों और आपराधिक अपीलों की सप्ताह में दो बार सुनवाई होगी। अदालत ने दो जज वाली एक विशेष पीठ गठित करने का निर्णय लिया है। एक परिपत्र में, शीर्ष अदालत ने कहा कि विशेष पीठ 1 अगस्त से सोमवार और शुक्रवार को बैठेगी। परिपत्र में कहा गया कि सक्षम प्राधिकारी पुराने मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण मामलों और आपराधिक अपीलों की सुनवाई के लिए प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 2 बजे न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एन.वी. अंजारिया की एक पीठ का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...