बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। महाकुंभ स्नान को लेकर मची भगदड़ व आपाधापी में बस्ती के कई श्रद्धालु फंस गए थे। कुछ अपनों से बिछड़े तो कई घंटे बाद मिले। इस दौरान परिजनों की जान सांसत में रही। हालांकि बुधवार शाम तक अधिकांश बिछड़े लोग अपनों से मिल गए थे और बस्ती वापसी की राह देख रहे थे। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र निवासी रामधारी भगदड़ स्थल के काफी करीब थे। उन्होंने बताया कि पुल पर जाने से रोकने के लिए बैरीकेडिंग लगी थी। उस बैरीकेडिंग पर काफी दबाव बना था। इस दबाव को कम करने के लिए फोर्स के जवान प्रयास कर रहे थे कि अचानक भगदड़ मच गई। मेरे गांव रसूलपुर और पड़ोसी गांव तरेगा के 25 लोगों का ग्रुप था। इन्हें वहां से बचाकर किसी तरह निकला और दूसरे पुल से संगम तक पहुंच गए। बताते हैं कि वहां कुछ लोग दब गए और कुछ घायल हो गए। हम सभी ने सुरक्षित स...