लखनऊ, जनवरी 30 -- प्रयागराज संगम घाट पर बैरिकेडिंग थी। लोग आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। भीड़ बढ़ती जा रही थी। अमृत स्नान का वक्त भी करीब आ रहा था। नागा साधु और अखाड़ों के साधु-संतों को आना था। इस बीच पुलिस ने भीड़ का दबाव बढ़ने पर बैरिकेडिंग खोल दी। घंटों से घाट पर फंसे श्रद्धालुओं में आगे निकलने की होड़ मच गई। जो देखते ही देखते भगदड़ में तब्दील हुई। यह मंजर हादसे में जान गंवाने वाली मंजू पाण्डेय के पति टीएन पाण्डेय ने बयां किया। विधायक पूर्वी ओपी श्रीवास्तव ने पटेल नगर स्थित टीएन पाण्डेय के घर पहुंच कर सांत्वना दी। फिर मंजू पाण्डेय के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। दर्द से कराहते हुए त्रिभुवन बोले, अस्पताल में आया होश मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे। लोगों में अखाड़ा और नागा साधुओं के साथ स्नान करने की इच्छ...