नई दिल्ली, मई 29 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर इन दिनों विदेशों में भारत की छवि मजबूत करने में जुटे हैं। वे अमेरिका, गुयाना और पनामा जैसे देशों में भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद और पाकिस्तान की भूमिका पर खुलकर भारत का पक्ष रख रहे हैं। लेकिन थरूर की यही सक्रियता अब उनकी अपनी ही पार्टी कांग्रेस को नागवार गुज़र रही है।थरूर पर कांग्रेस का नया वार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने शशि थरूर पर हमला बोला है और वो भी थरूर की ही लिखी 2018 की किताब The Paradoxical Prime Minister के आधार पर। खेड़ा ने किताब के उस अंश को निशाना बनाया जिसमें 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर थरूर ने मोदी सरकार पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया था।थरूर की किताब का हवाला पवन खेड़ा ने शशि थरूर की किताब का हवाला देकर उन पर नया हमला बोला। किताब में थरू...