नई दिल्ली, जनवरी 20 -- सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को लावारिस कुत्तों के मामलों की सुनवाई हुई। इस दौरान शीर्ष अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा कोर्ट के आदेश की आलोचना करने नाराजगी जताई। जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एन.वी. अंजारिया की पीठ ने मामले की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान जस्टिस संदीप मेहता ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजू रामचंद्रन से कहा कि चूंकि आपके मुवक्किल केंद्रीय मंत्री रही हैं और एक पशु अधिकार कार्यकर्ता हैं और लंबे समय से सांसद रही हैं। हमें बताएं कि आपकी (गांधी की) हस्तक्षेप अर्जी उस बजटीय आवंटन पर चुप क्यों हैं जो उनकी वजह से किया गया है। इन समस्याओं में आपके मुवक्किल का क्या योगदान रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता राजू रामचंद्रन से सवाल करते हुए पीठ ने कहा कि आपने कहा कि अदालत को अपनी टिप्पणी में सावधानी बरतनी चाहिए, ले...