नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- सोनाक्षी सिन्हा के नए घर का रेनोवेशन पूरा हो चुका है। अब उन्होंने अपना मुंबई का सी फेसिंग आलीशान घर दिखाया। यह घर इतना बड़ा है कि जहीर इसमें किक स्कूटर से एक जगह से दूसरी जगह चले जाते हैं। सोनाक्षी ने अपने व्लॉग में हाउस टूर करवाया। इसमें कई कमरे, बड़ा सा किचन, सोनाक्षी और जहीर के अलग-अलग बेडरूम्स, वॉशरूम, शॉवर एरिया थे। सोनाक्षी और जहीर का घर वाकई किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है।लिविंग रूम में सुंदर सोफा, फ्लोटिंग टीवी वीडियो में सोनाक्षी जहीर के साथ दर्शकों को अपना लिविंग रूम दिखाती हैं। वहां किक स्कूटर रखा होता है जिस पर जहीर इधर से उधर दौड़ लगाते दिखते हैं। लिविंग रूम के मिड में सुंदर से सोफे पड़े होते हैं। जहीर बताते हैं कि वह और सोनाक्षी अपना ज्यादातर वक्त यहीं बिताते हैं। जहीर यहां अपना फ्लोटिंग टीवी भी दिखा...