नई दिल्ली, जुलाई 17 -- सनी देओल ने बॉर्डर 2 का शूट खत्म किया है। अब वह पहाड़ों की सैर पर हैं। सनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें उनकी फोटो में फ्रेश लुक दिख रहा है। सनी देओल इसमें बिना मूछों के दिख रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि यह रामायण फिल्म की तैयारी है। मूवी में वह हनुमान के रोल में हैं।खुश हुए सनी देओल के फैन्स सनी देओल तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। साथ ही हिंट दी है कि ये उनका फ्रेश लुक है और वह नई डायरेक्शन में जा रहे हैं। सनी के फैन्स गेस कर रहे हैं कि वह बॉर्डर 2 के बाद रामायण का शूट शुरू करेंगे। इसलिए ही उन्होंने क्लीन शेव करवाया है। सनी देओल के एक फॉलोअर ने कमेंट किया है, हनुमानजी के रोल के लिए जय श्रीराम। एक ने लिखा है, बहुत हैंडसम हंक हीरो। एक ने कमेंट किया है, डैशिंग लुकिंग बॉस। एक ने लिखा है, रामायण की तैयारी। View th...