नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इस समय की सबसे चर्चित फिल्म बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने के साथ ऑडियंस की तारीफें भी बटोर रही है। वहीं फिल्म से अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत का एंट्री सीन और बैकग्राउंड में बज रहा अरबी Fa9la गाना वायरल हो गया है। काले कुर्ते और चश्मे में अक्षय का स्वैग, स्लो मोशन वाली वो चाल अब ट्रेंड बन गया है। इस बीच एक और वीडियो सामने आया। AI के जमाने में शाहरुख के फैंस ने इस एंट्री सॉन्ग में अक्षय खन्ना की जगह शाहरुख खान के चेहरे को जोड़ दिया है।अक्षय खन्ना वीडियो में शाहरुख खान का AI वर्जन अक्षय खन्ना पर फिल्माया Fa9la गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसी गाने पर रील बना रहे हैं, कई पुराने डांस वीडियो भी सामने आए हैं जिसे Fa9la डांस स्टेप बताया बताया जा ...