दिल्ली, अप्रैल 29 -- दिल्ली में स्कूल की फीस को लेकर बढ़ रहे विवाद के बीच आज रेखा सरकार एक नया ड्राफ्ट बिल लेकर आई है। इस बिल के लागू होने के बाद दिलली की 1677 स्कूलों के लिए फीस बढ़ाना आसान नहीं होगा। इसके लिए कुछ गाइडलाइंस तय की गई हैं। दूसरी ओर,दिल्ली सरकार के इस कदम के खिलाफ आम आदमी पार्टी उतर आई है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा कि ये बिल लाने से पहले आपने दिल्ली के पैरेंट्स या दिल्ली के लोगों से राय-सुझाव मांगे थे? पार्टी दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने रेखा सरकार पर निशाना साधा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार और प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट की मिलीभगत सामने आ गई है। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे फीस फिक्सेशन के ल...