नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- किसान आंदोलन को लेकर अपमानजनक पोस्ट करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को राहत देने से इनकार कर दिया है। इसके बाद कंगना रनौत ने शिकायत रद्द करने की मांग करने वाली अपनी याचिका वापस ले ली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने जो ट्वीट किया, वह सामान्य नहीं था बल्कि आपने मसाला डालने का काम किया था। कंगना पर साल 2020-21 में हुए किसानों के प्रदर्शन के संबंध में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। उनके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने से हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया था। इसके बाद कंगना रनौत ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी। एक महिला प्रदर्शनकारी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इ...