नई दिल्ली, मई 6 -- गर्मी आते ही एक बार फिर दिल्ली में पानी के संकट और इस पर होने वाली राजनीति की शुरुआत हो गई है। दिल्ली की भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है उनके शासन वाले पंजाब ने हार का बदला लेने के लिए राजधानी में पानी की आपूर्ति कम कर दी है। वहीं, 'आप' ने भाजपा के दावे को गलत बताते हुए पाकिस्तान पर लिए ऐक्शन का जिक्र किया और तंज कसा। दिल्ली में 'आप' के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रवेश वर्मा की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। भारद्वाज ने कहा, 'दिल्ली में दो नदियों यमुना और गंगा से पानी आता है। हो सकता है प्रवेश वर्मा जी ने नया भूगोल पढ़ा हो। प्रवेश जी स्कूल के बच्चों से पूछकर बता दें कि यमुना आती है पंजाब से या गंगा आती है। हमारी समझ से तो दोनों नदियां पंजाब नहीं जा...