पटना, अगस्त 17 -- बिहार के सासाराम से महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा का राहुल-तेजस्वी के नेतृत्व में रविवार को आगाज हो गया है। इस दौरान इंडिया गठबंधन के तमाम दिग्गज नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला। और चुनाव आयोग पर आरोप मढ़े। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में किसी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे। इस बीच डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि 1991 की तस्वीर को साझा करते हुए पूछा कि आपने कभी इस तरह वोट डाला है। जो फोटो उन्होने दिखाई उसमें फिल्म एक्टर राजेश खन्ना वोट डाल रहे हैं, और राजीव गांधी और सोनिया गांधी उनके साथ खड़ी हैं। चौधरी ने कहा कि ये छूट सिर्फ एक परिवार को मिली थी, जब उनकी सत्ता होती थी। नेहरू-इंदिरा का परिवार देश को अपनी जेब की जागीर समझता...