एटा, मई 6 -- पहलगाम में हुई हत्या के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं। ऐसे में हर जिले में अघोषित अलर्ट जैसा माहौल है। युद्ध के दौरान होने वाली अनहोनी की घटनाओं से बचने के लिए हर किसी को जानकारी होनी चाहिए कि हमें क्या करना है। इसके लिए पुलिस की ओर से कहा गया है कि ऐसा कुछ होने पर भागदौड़ नहीं करनी चाहिए। हिन्दुस्तान से हुई वार्ता के दौरान एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि युद्ध के समय में हर किसी को बचाव करना चाहिए। अगर कोई अनहोनी होती तो भागने से बचना चाहिए। जिस भी स्थान पर जहां पर भी हो वहीं पर जमीन को पकड़कर लेट जाना चाहिए। इससे खतरा कम होने की संभावना है। पेट के बल लेटने से बहुत से खतरों बचा जा सकता है। लोगों को जागरुक करने के लिए एनसीसी और एनएसएस के छात्रों की मदद ली जाएगी। इन लोगों के माध्यम से जिले भर...